पानी की किल्लत से नाराज लोग पहुंचे पीएचई कार्यालय
रियासी, कई साल पहले रियासी के विजयपुर गांव के एक मोहल्ले में बिछाई गई पानी की पाइपों में आज तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं होने से नाराज उक्त मोहल्ले के लोग अपना विरोध जताने के लिए पीएचई डिवीजन कार्यालय रियासी पहुंचे। इन लोगों में महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान नाराज लोगों ने विरोध स्वरूप कार्यालय की इमारत का मुख्य दरवाजा कुछ मिनटों के लिए बंद कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को खुलवाया गया।
इस दौरान पीएचई एक्सईएन कार्यालय में मौजूद नहीं थे। जिससे बाद पीएचई के जेई मौके पर पहुंचे और लोगों को कल तक काम शुरू करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए और वापस लौट गए।
लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में कई साल पहले पानी की नई पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन आज तक उस पाइप लाइन में पानी की सप्लाई को शुरू नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों को पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनके मोहल्ले के प्रतिनिधिमंडल भी कई बार पीएचई के अधिकारियों से मिल चुके है, लेकिन आज तक इस मसले का हल नहीं किया गया है।
वही पीएचई के जेई ने बताया कि काम शुरू करने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। वह आज भी मौके पर ही थे। कल से काम शुरू कर दिया जाएगा और अगले कुछ दिनों में ही पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है।