रियासी के दो युवकों ने बार्सिलोना, स्पेन में यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में लिया हिस्सा
दोनों युवक “मेन इन ब्लू” टीम का रहे हिस्सा
एक स्पेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो दूसरा कर रहा है पढ़ाई
आईसीसी द्वारा आयोजित की गई थी यह क्रिकेट प्रतियोगिता
रियासी, रियासी के रहने वाले व मौजूदा समय में स्पेन में रह रहे नरेश कुमार व अतुल केसर ने स्पेन में पिछले महीने हुई यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लेकर रियासी व जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है। यह दोनों यूरोपियन क्रिकेट सीरिज में “मेन इन ब्लू” टीम में शामिल थे। इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारतीय थे। सीरिज के दौरान उक्त टीम ने यूरोपियन क्रिकेट लीग में कुल 4 मैच खेले। इन 4 मैचों में से “मेन इन ब्लू” टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई जबकि 2 मैचों में उक्त टीम को हार का सामना करना पड़ा। नरेश कुमार व अतुल केसर ने इस सीरीज में 3-3 मैच खेले। एक मैच में नरेश कुमार ने हाफ सेंचुरी बनाई जबकि एक मैच में अतुल केसर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह क्रिकेट सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा आयोजित की गई थी। जिसे ड्रीम11 द्वारा स्पॉन्सर्ड किया गया था। उक्त क्रिकेट सीरीज 12 अक्तूबर को शुरू हुई थी और इसका फाइनल मुकाबला 30 अक्तूबर को खेला गया था। “मेन इन ब्लू” टीम यूरोपियन क्रिकेट सीरीज तो नहीं जीत पाई पर स्पेन में रह रहे रियासी के दो युवकों ने उक्त टीम व सीरीज का हिस्सा बनकर रियासी व जम्मू कश्मीर का गौरव बढ़ाया है।
आपको बता दें कि नरेश कुमार रियासी के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने जम्मू व जम्मू के बाहर भी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। वह ऑलराउंडर है जबकि अतुल केसर अपने स्कूली दिनों में क्रिकेट खेलते रहे हैं। वह श्री दुर्गा नाटक मंडली रियासी के कलाकार हैं और रियासी में होने वाली रामलीला में हिस्सा लेते रहे हैं। मौजूदा समय में दोनों स्पेन में रह रहे हैं। नरेश कुमार पढ़ाई कर रहे है जबकि अतुल केसर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल केसर ने फोन पर बात करते हुए बताया कि यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा है और वे भविष्य में भी स्पेन में होने वाली क्रिकेट सीरीज में “मेन इन ब्लू” क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन दोनों खिलाड़ियों का नाम ड्रीम11 गेम में भी शामिल किया गया है।
कैप्शन : यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान नरेश कुमार व अतुल केसर की एक तस्वीर