टूटा जंगला दे रहा हादसों को न्योता
रियासी: रियासी के वार्ड नंबर 3 की एक गली में टूटा जंगला हादसों को न्योता दे रहा है। यह गली पूर्व राज्यमंत्री व विधायक अजय नंदा के घर के पिछली तरफ की गली है व नगर पालिका रियासी कार्यालय के बिल्कुल करीब है। नगर पालिका रियासी के कई कर्मचारी भी इस गली से रोजाना गुजरते है। संबंधित विभाग इस टूटे जंगले को दुरुस्त करवाने के मूड में नहीं दिख रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है। क्या हादसा होने के बाद ही इस टूटे जंगले को दुरुस्त करवाने का काम किया जाएगा? इस टूटे जंगले के अलावा यह गली अन्य कुछ स्थानों से भी क्षतिग्रस्त है।
? Naresh