चुनावी प्रचार में शामिल तीन शिक्षकों को किया गया अटैच, रोका गया वेतन
रियासी: सब डिवीजन माहौर के अंतर्गत पड़ने वाले 3 स्कूलों के तीन शिक्षकों के डीडीसी चुनाव प्रचार में शामिल होने पर उनका वेतन रोकने के साथ-साथ उनको मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अटैच किया गया है।
मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी रियासी के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट माहौर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र व जोनल एजुकेशन ऑफिसर माहौर व चसाना की रिपोर्ट के आधार पर तीन शिक्षकों जिनमें मिडल स्कूल टुकसन, माहौर में तैनात मोहम्मद इक्बाल, हायर सैकेंडरी स्कूल चन्ना, चसाना में तैनात शिक्षक रियाज अहमद व प्राइमरी स्कूल उदारी में तैनात शिक्षक हाजी एजाज अहमद के चुनावी प्रचार में शामिल होने पर उनका नवम्बर 2020 माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है व तीनों शिक्षकों को उनके कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं उन्हें इस संबंध में अपना जवाब देने के लिए भी कहा गया है और अगर वे संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहते है तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।