Army Jawan Rattan Singh from Sarh area of Mahore martyred in Kashmir militant attack माहौर के साढ़ गांव के बेटे रत्तन सिंह ने पाई शहादत
श्रीनगर के बाहरी इलाके अबन शाह एचएमटी चौक में आतंकवादियों से लोहा मनवाते आर्मी जवान रत्तन सिंह पुत्र धनी राम निवासी साढ़ तहसील माहौर जिला रियासी हुए शहीद। शहीद रतन सिंह के तीन बच्चे हैं। जिनमें एक बड़ी बेटी व दो बेटे हैं।