अमर वीर शहीद रतन सिंह के घर पहुंचे भाजपा जिला प्रधान शील मगोत्रा, दी सांत्वना
रियासी/माहौर: भाजपा के जिला रियासी के प्रधान शील मगोत्रा साढ़, माहौर में अमर वीर शहीद रतन सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के जिला उप प्रधान प्रदीप सिंह व रंजीव शर्मा, भाजपा एसटी मोर्चा के जिला रियासी के प्रधान मोहम्मद रफीक, जिला सचिव राजेंद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे। जिला प्रधान व अन्य नेताओं ने शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस दौरान शहीद रतन सिंह के पिता की बात जम्मू कश्मीर के भाजपा के प्रधान रविंद्र रैना से भी करवाई गई। उन्होंने भी शहीद के पिता को सांत्वना दी और शहीद रतन सिंह की शहादत को सलाम किया।
#ReasiUpdates #Sarh #Mahore