सड़क निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल
रियासी/सावलकोट: रियासी जिले की अरनास तहसील के सावलकोट इलाके में जेसीबी द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पत्थर गिरने से नीचे क्रेट के काम में लगे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल रियासी लाया गया है। मृतक मजदूर की पहचान तालिब हुसैन आयु करीब 23 वर्ष पुत्र छत्तू निवासी दंदली, धंसाल तहसील अरनास जिला रियासी व घायल मजदूर की पहचान साईं आयु करीब 42 वर्ष पुत्र अलफ दीन निवासी डुग्गा तहसील अरनास जिला रियासी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू की। प्राइमरी हेल्थ सेंटर अरनास में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यहां पर यह हादसा पेश आया, वहां पर रेलवे निर्माण कार्य में लगी वीसीसीएल कंपनी ठेकेदार के जरिए क्रेट लगाने का कार्य कर रही थी।
#ReasiUpdates #Sawalkot #Arnas