हम नफरत को खत्म कर प्यार फैलाने आए हैं : आजाद उम्मीदवार शफीक उर रहमान भट्ट
हम नफरत को खत्म कर प्यार फैलाने आए हैं : आजाद उम्मीदवार शफीक उर रहमान भट्ट आपको बता दें कि आजाद उम्मीदवार शफीक उर रहमान भट्ट आजाद उम्मीदवार के तौर पर जिला विकास परिषद की माहौर सीट से चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने आज दोपहर प्रचार खत्म होने से पहले माहौर के टुकसन इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। #ReasiUpdates #Tukson #Mahore