ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक युवती घायल
अरनास (विकास दुबे) : अरनास – नरलू सड़क के केई इलाके में एक ऑटो नंबर जेके20 3023 संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक युवती घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए प्राइमरी हैल्थ सेंटर अरनास ले जाया गया। यहां उसे इलाज दिया जा रहा है। घायल युवती की पहचान कविता देवी आयु करीब 21 वर्ष पुत्री नसीब सिंह निवासी नरलू तहसील अरनास जिला रियासी के रूप में हुई है। मिनी जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो अरनास से नरलू की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान केई इलाके के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क से चंद फीट नीचे गिर गया।
#ReasiUpdates #Kai #Arnas