डीडीसी की दो सीटों में कुल 75.20 प्रतिशत हुअा मतदान
रियासी/माहौर/थुरु : शुक्रवार को रियासी जिला में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में दो सीटों के लिए मतदान हुअा। जिसमें माहौर व थुरु डीडीसी की सीट शामिल रही। माहौर डीडीसी सीट में 78.96 प्रतिशत और थुरु डीडीसी की सीट में 71.61 प्रतिशत मतदान हुअा। ओपन माहौर सीट में 4 उम्मीदवार मैदान में थे। जबकि एसटी आरक्षित थुरु सीट में 3 उम्मीदवार मैदान में थे।
सुबह 9 बजे तक माहौर सीट में 16.11 व थुरु सीट में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे माहौर सीट में 42.93 व थुरु में 35.7 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक माहौर में 66.81 और थुरु में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि अंतिम आंकड़े में माहौर सीट में 78.96 प्रतिशत तो थुरु सीट में 71.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डीडीसी के चुनाव की इन दोनों सीटों में कुल 75.20 प्रतिशत मतदान हुअा।
इसके अलावा माहौर के कंसूली में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में 89.52 प्रतिशत मतदान हुआ।
पंच पद के लिए बकिवली में 87.5, मंग लोअर में 80.61 व समोई में 70.48 प्रतिशत मतदान हुआ। इन पदों के लिए कुल 78.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।