इंटरनेशनल माउंटेन दिवस पर 22 सदस्यों का दल ट्रेकिंग के लिए पैंथल के देवी पिंडी के लिए हुअा रवाना
इंटरनेशनल माउंटेन दिवस पर 22 सदस्यों का दल ट्रेकिंग के लिए पैंथल के देवी पिंडी के लिए हुअा रवाना। इस ट्रेकिंग इवेंट को तवी ट्रेकर्स ने पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया है। इस मौके पर टूरिज्म विभाग की जॉइंट डायरेक्टर नीलम खजूरिया, असिस्टेंट डायरेक्टर अंबिका बाली व तवी ट्रेकर्स के प्रधान राम खजुरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने ही झंडी दिखाकर 22 सदस्यों के दल को ट्रेकिंग के लिए रवाना किया। @SohanKohli #ReasiUpdates #Panthal #Trekking