रियासी के खेल मैदान में करवाई गई साइकलिंग चैंपियनशिप, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रियासी के खेल मैदान में करवाई गई साइकलिंग चैंपियनशिप खिलाड़ियों ने साइकलिंग चैंपियनशिप में दिखाया दमखम दिव्या शर्मा, आदर्श शर्मा, सोहित अली, गौरव राय, वसीम अली, जोगिंदर कुमार रहें अबब्ल रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 20 दिसंबर : जम्मू कश्मीर साइकलिंग एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल व जम्मू कश्मीर ओलंपिक एसोसिएशन के साथ मिलकर रियासी के खेल मैदान में साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करवाया। जिसमें अंडर 12, अंडर 14, सब जूनियर, सीनियर व इलाइट ग्रुप व लड़कियों की अंडर 14 कैटागिरी में रेस करवाई गई। जिसमें लड़को के अंडर 12 में आदर्श शर्मा, अंडर 14 में सोहित अली, सब जूनियर में गौरव राय, सीनियर में वसीम अली, एलाइट ग्रुप में जोगिंदर कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि लड़कियों की अंडर 14 कैटेगरी की रेस में दिव्या शर्मा प्रथम स्थान पर रही। अब्बल रहे खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव एसएस गिल ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी रियासी में इसी तरह की साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाता रहे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि साइकिलिंग को लेकर ज्यादा से ज्यादा बच्चे जागरूक हो और इस और अपनी रूचि दिखाएं। जम्मू कश्मीर साइकलिंग में पिछले 4 सालों से अच्छा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई खिलाड़ी अच्छे स्तर पर चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि रियासी जिले में भी जम्मू कश्मीर साइकलिंग एसोसिएशन की इकाई का गठन किया जाएगा ताकि जिला स्तर पर साइकिलिंग पर और ज्यादा कार्य किया जा सके। ? Naresh Bhagat #ReasiUpdates #Reasi