रियासी में शुरू की जाए 4जी सर्विस। 4जी बंद कर किया जा रहा है स्कैम : शिवसेना प्रधान भुरी सिंह
शिवसेना ने रियासी में 4जी सर्विस शुरू करने की उठाई मांग। कहा, सरकार द्वारा 4जी सर्विस बंद कर किया जा रहा है घोटाला। इस दौरान शिवसेना के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा रियासी के जनाना पार्क में 4जी सर्विस शुरू करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई। #ReasiUpdates #Reasi