प्रदर्शनकारी ने कहा, मोदी जी आपकी छत्रछाया में यह क्या हो रहा है। लोगों ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

पानी के लिए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन कहा, पानी की आपूर्ति को लेकर किया जा रहा है भेदभाव रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 01 जनवरी : रियासी के साथ लगते विजयपुर गांव के एक मोहल्ले के लोगों ने पानी की मांग को लेकर तहसील कार्यालय रियासी के बाहर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रही। इस दौरान लोग खासे गुस्से में नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि पिछले लंबे समय से उनके मोहल्ले में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर नेशनल कांफ्रेंस के जिला महासचिव तारिक़ भट्ट भी मौजूद रहे। तारिक़ भट्ट व अन्य कुछ लोगों ने विजयपुर के कुछ लोगों पर उनके साथ हाथापाई करने व पीएचई के अधिकारियों पर हाथापाई करने वाले लोगों का साथ देने का आरोप भी लगाया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पानी की आपूर्ति करने को लेकर लोगों में भेदभाव किया जा रहा है। कुछ लोगों के घरों में पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन उनके मोहल्ले के ज्यादातर घरों में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते लोगों में पीएचई विभाग के खिलाफ खासा रोष है। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए रियासी के तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पीएचई का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। जिससे नाराज लोगों ने अपना प्रदर्शन को लगातार जारी रखा, काफी समय बाद पीएचई के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लंबी बातचीत के बाद लोगों को आश्वस्त किया गया। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन को वापस लिया। लोगों ने कहा कि अगर अगले कुछ दिनों में उनके घरों में पानी के कनेक्शन नहीं दिए गए तो वे एक बार फिर सड़क जाम करने पर मजबूर होंगे। #ReasiUpdates #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *