युवा कांग्रेस ने कार्यक्रम व प्रेस वार्ता कर “कॉल फॉर यूथ इन पॉलिटिक्स” कार्यक्रम को किया लॉन्च
युवा कांग्रेस ने रियासी में कार्यक्रम व प्रेस वार्ता कर “कॉल फॉर यूथ इन पॉलिटिक्स” कार्यक्रम को किया लॉन्च। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस के प्रभारी जगदेव गागा, जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस के प्रधान उदय भानु चिब, महासचिव साहिल सिंह लंगेह, प्रवक्ता नेहा भगत, जहांजेब सिरवाल व रियासी के कांग्रेस व युवा कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। #ReasiUpdates #Reasi