कंथान में माइनिंग के रेट को लेकर नहीं थम रहा विवाद। ठेकेदार पर अधिक रेट वसूलने का आरोप
कंथान में माइनिंग के रेट को लेकर नहीं थम रहा विवाद। लोग ठेकेदार पर अधिक रेट वसूलने का लगा रहे हैं आरोप। आपको बता दें कि आज अरनास व अासपास के इलाकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी कंथान में ठेकेदार द्वारा रेत के अधिक रेट वसूलने के मामले को लेकर जिला विकास आयुक्त रियासी से मिला था। #ReasiUpdates #Kanthan #Arnas