जमीनी विवाद पर एसटीसी तलवाड़ा व लोगों में जमकर हुआ बवाल, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जमीनी विवाद पर एसटीसी तलवाड़ा व लोगों में जमकर हुआ बवाल तलवाड़ा के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन एसटीसी तलवाड़ा की आईआरपी पुलिस के खिलाफ की गई नारेबाजी रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी/तलवाड़ा, 12 जनवरी : जमीनी विवाद को लेकर आज तलवाड़ा कॉलोनी के लोगों व एसटीसी तलवाड़ा के अधिकारियों व जवानों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी की भी जानकारी सामने आई है। जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। गुस्साए तलवाड़ा के लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसटीसी तलवाड़ा की अाईअारपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। यह विवाद उस समय पेश आया जब एसटीसी तलवाड़ा के अधिकारी व जवान तलवाड़ा में दुकान व पावर स्टेशन की कुछ जमीन को अपनी जमीन बताते हुए उसे खाली करवा रहे थे, इसपर तलवाड़ा के स्थानीय लोग भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया। जिसके बाद रियासी के तहसीलदार मुंशी राम व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन को वापस लिया। तहसीलदार रियासी मुंशी राम ने रियासी अपडेट्स से बात करते हुए बताया की जमीन की निशानदेही की जाएगी, जिसके बाद ही जमीन के सही मालिक का पता लगाया जा सकेगा। #ReasiUpdates #Talwara #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *