आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रियासी में निकाली गई रोष रैली
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर निकाली गई रोष रैली लोगों ने कहा, सभी आरोपियों को किया जाए गिरफ्तार रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 14 जनवरी : रियासी के लोगों ने पीड़ित महिला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए रियासी में रोष रैली निकाल प्रदर्शन किया। इस दौरान डीसी रियासी व एसएसपी रियासी के खिलाफ नारेबाजी की गई। रोष रैली रियासी के चौक चबूतरा, मेन बाजार से होती हुई रियासी के बस स्टैंड तक पहुंची। इस दौरान एफअाईअार में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर पीड़िता को इंसाफ देने की मांग उठाई गई। लोगों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपना काम सही से नहीं किया है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर 376 व कुछ अन्य धाराओं के तहत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें तीन महिलाएं शामिल है। ? नरेश भगत #ReasiUpdates #Reasi