जीज बगली पंचायत के चौधरी अब्दुल व खनिकोट पंचायत की मधुबाला ने ली सरपंच पद की शपथ
जीज बगली पंचायत के चौधरी अब्दुल व खनिकोट पंचायत की मधुबाला ने ली सरपंच पद की शपथ। इसके साथ ही दो पंचों ने भी ग्रहन की शपथ। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर रामपाल द्वारा अरनास में शपथ ग्रहन कार्यक्रम में चारों को दिलाई गई शपथ। इस मौके पर जीज बगली के डीडीसी सदस्य अब्दुल रशीद खटाना भी मौजूद रहे। #ReasiUpdates #Arnas