डिग्री कॉलेज रियासी के बाहर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, मास प्रमोशन देने की उठाई मांग

डिग्री कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन पहले और तीसरे सेम के विद्यार्थियों को मास प्रमोशन देने की उठाई मांग कहा, 2जी पर ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त करना बेहद मुश्किल, 4जी सर्विस को जल्द किया जाए रिस्टोर रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 14 जनवरी : मास प्रमोशन की मांग को लेकर सरकारी जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज रियासी के पहले और तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए जिला अस्पताल रियासी की सड़क को भी बंद कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान जम्मू यूनिवर्सिटी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि कुछ दिन पहले पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मास प्रमोशन दी गई है। लेकिन पहले और तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अभी तक मास प्रमोशन नहीं दी गई है। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले और तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी पांचवें सेमेस्टर की तर्ज पर मास प्रमोशन दी जाए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कहा कि 2जी पर उनकी ऑनलाइन एजुकेशन सही से नहीं हो पाई है। 4जी ना चलने से ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त करने में उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसलिए उन्हें मास प्रमोशन दी जाए और 4जी सर्विस को जल्द से जल्द रिस्टोर किया जाए। प्रदर्शन को देखते हुए डिग्री कॉलेज रियासी के प्रोफेसर व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रोफेसर ने प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों की बात को सुना और उन्हें लिखित में अपनी मांग को रखने के लिए कहा। जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन को वापस लिया। ? : नरेश भगत #ReasiUpdates #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *