ओम प्रकाश को बनाया गया अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की नगर पालिका कटरा की डेली वेजर्स इकाई का प्रधान
ओम प्रकाश, संजीव कुमार व जुगल किशोर को बनाया गया अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की नगर पालिका कटरा की डेली वेजर्स इकाई का प्रधान, उप प्रधान व महासचिव। इस मौके पर कटरा में एक कार्यक्रम का अायोजन किया गया। जिसमें भारतीय सफाई मजदूर संघ के जेके के प्रधान लक्की चिद्दा, महासचिव अमन मोमन, ऑल जम्मू कश्मीर कैजुअल यूनाइटेड फ्रंट के महासचिव व जिला रियासी के प्रधान पवन कुमार व अन्य मौजूद रहे। #ReasiUpdates #Katra