उम्मीद ने महिलाओं में जगाई उम्मीद। “मेरा हुनर, मेरा अभिमान” की थीम के साथ कटरा में लगाई गई प्रदर्शनी
उम्मीद ने महिलाओं में जगाई उम्मीद “मेरा हुनर, मेरा अभिमान” की थीम के साथ कटरा में लगाई गई प्रदर्शनी रियासी अपडेट्स : सोहन कोहली कटरा, 18 जनवरी : उम्मीद सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से जुड़ी महिलाओं ने आज कटरा के रेलवे स्टेशन के प्रांगन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया हुआ है। इस शिविर में महिलाओं द्वारा बनाए गए अलग-अलग तरह के सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस एक दिनी प्रदर्शनी की थीम “मेरा हुनर मेरा अभिमान” रखी गई है। जानकारी देते हुए महिलाओं ने बताया कि उम्मीद योजना के तहत महिलाओं को घर पर ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके तहत महिलाएं घर पर ही अलग-अलग सामान को बनाती है और फिर व्यापारियों को बेचती है। जिसके चलते इन महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके अलावा महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए सामान को बेचने के लिए एक निश्चित स्थान की मांग भी की है। #ReasiUpdates #Katra