बस ने सड़क किनारे पार्क दो कारों व एक जेसीबी को मारी जोरदार टक्कर, कोई घायल नहीं
बस ने पार्क हुई दो कारों व एक जेसीबी को मारी जोरदार टक्कर, कोई घायल नहीं रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी : देर रात को एक बस ने रियासी के त्ररेंथा में सड़क किनारे पार्क हुई दो कारों व एक जेसीबी को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना के दौरान कोई भी शख्स दुर्घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ही बस को चला रहा होगा। जोरदार आवाज सुनने के बाद जब आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो बस में कोई भी मौजूद नहीं था। #ReasiUpdates #Reasi