रियासी के खेल मैदान में पहली बार होगा तीन दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन
रियासी के खेल मैदान में पहली बार होगा तीन दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन। रियासी क्रिकेट क्लब (आरसीसी) के कप्तान नदीम भट्ट ने रियासी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। कहा, यह तीन दिवसीय टेस्ट मैच रियासी व सुंदरबनी की टीम के बीच खेला जाएगा और अंडर 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय टैस्ट मैच की शुरुआत 28 जनवरी को होगी और यह 30 जनवरी तक चलेगा। एक दिन में लगभग 80 ओवर करवाए जाएंगे। आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच का आयोजन रियासी क्रिकेट क्लब (आरसीसी) के कप्तान नदीम भट्ट व सुंदरबनी क्रिकेट क्लब के कप्तान विनोद शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। आरसीसी के कप्तान नदीम भट्ट ने कहा कि इस तीन दिवसीय टेस्ट मैच से युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने और निखारने का मौका मिलेगा। #ReasiUpdates #Reasi