लखनपुर के अरुण शर्मा ने झोपड़ी में रहने वाले लेख राज को मदद के तौर पर दिए 50 हजार रूपए
लखनपुर के अरुण शर्मा व उनकी पत्नी ने छपानू, कांजली इलाके में एक झोपड़ी में रहने वाले लेख राज को अपना आशियाना बनाने के लिए मदद के तौर पर दिए 50 हजार रूपए। आपको बता दें कि लेख राज का परिवार तब सुर्खियों में आया था जब लेख राज की पत्नी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 500 रुपए का निधि समर्पण किया था। #ReasiUpdates #Chhapanoou #Kanjli #Reasi