पॉलिटेक्निक कॉलेज रियासी के बाहर तेजधार हथियार के साथ दिखा युवक। दो गुटों के बीच हुई झड़प
पॉलिटेक्निक कॉलेज रियासी के बाहर तेजधार हथियार के साथ दिखा युवक विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प, कोई घायल नहीं कॉलेज के दो विद्यार्थियों के साथ बाहर के तीन युवक विद्यार्थियों को धमकाने पहुंचे, पुलिस आने से पहले हुए फरार रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 30 जनवरी : आज दोपहर रियासी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के बाहर विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एक गुट के 2 विद्यार्थियों द्वारा बाहर के तीन युवकों को भी बुलाया गया था। इन युवकों में से एक युवक ने तेजधार हथियार (टोका) भी उठाया हुआ था। गनीमत रही कि इस पूरे मामले में किसी को भी चोटें नहीं आई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रियासी पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहर के तीन युवक व कॉलेज के एक गुट के दो विद्यार्थी मौके से फरार हो चुके थे। वही कॉलेज के एक युवक द्वारा मौके से फरार हुए पांच युवकों जिसमें दो कॉलेज के विद्यार्थी व तीन बाहर के युवक हैं के खिलाफ पुलिस स्टेशन रियासी में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस स्टेशन रियासी के एसएचओ सुमित शर्मा ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 506, 504 व आर्म्स एक्ट 4/25 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। #ReasiUpdates #Reasi