रियासी व सुंदरबनी के बीच खेला गया तीन दिवसीय टेस्ट मैच रहा ड्रॉ। सुंदरबनी के पीयूष रहे मेन ऑफ द मैच

रियासी व सुंदरबनी के बीच खेला गया तीन दिवसीय टेस्ट मैच रहा ड्रॉ सुंदरबनी के पीयूष को मिला मेन ऑफ द मैच का खिताब रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 30 जनवरी : रियासी व सुंदरबनी के बीच खेला गया तीन दिवसीय टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस तीन दिवसीय टेस्ट मैच में पीयूष को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। पुलिस स्टेशन रियासी के एसएचओ सुमित शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उनके द्वारा ही पीयूष व अंपायर्स को पुरस्कृत किया गया। इस टेस्ट मैच में सुंदरबनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली इन्निंग में सुंदरबनी की टीम ने सभी विकट खोकर 254 रन बनाए थे जबकि रियासी की टीम ने अपनी पहली इन्निंग में 265 रन बनाए। जिसके बाद सुंदरबनी की टीम ने अपनी दुसरी इन्निंग में 5 विवेट खोकर 162 रन बनाए‌। इसी के साथ तीसरे यानी कि अंतिम दिन का खेल खत्म हो गया। इस तीन दिवसीय टेस्ट मैच के आयोजक नदीम भट्ट व विनोद शर्मा ने कहा कि इस टेस्ट मैच को करवाने का उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा है और वे भविष्य में भी टेस्ट मैच करवाते रहेंगे। #ReasiUpdates #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *