Locals hold protest, raised demand to place Tehsildar at Thuroo tehsil office
Locals hold protest, raised demand to place Tehsildar at Thuroo tehsil office थुरु के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन तहसीलदार को थुरू में बिठाने की उठाई मांग रियासी अपडेट्स : विकास दुबे थुरु, 03 फरवरी : थुरु के तहसीलदार को थुरु में बिठाने की मांग को लेकर थुरु के लोगों ने थुरु में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर भी जलाए और अपनी मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों के बताया कि तहसीलदार थुरु धरमाडी में बैठते है। जिस कारण लोगों को अपना काम करवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अपनी मांग उठाते हुए कहा कि तहसीलदार थुरु को थुरु में ही बिठाया जाए। वही लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार थुरु मौके पर पहुंचे। तहसीलदार थुरु के आश्वासन के बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन को वापस लिया और फिर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया। #ReasiUpdates #Thuroo