जमीनी विवाद में दो परिवारों में हुई मारपीट, 9 लोग घायल। एक घायल को जम्मू किया गया रेफर

जमीनी विवाद में दो परिवारों में हुई मारपीट, 9 लोग घायल एक घायल को जम्मू किया गया रेफर रियासी अपडेट्स : विकास दुबे रियासी/चंकाह, 04 फरवरी : रियासी जिले की ठाकराकोट तहसील के प्लापड़ी चंकाह इलाके में दो सगे भाइयों के परिवारों में जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गई। जिसमें दोनों परिवारों के कुल 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी अरनास ले जाया गया। यहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रियासी भेज दिया गया। जिला अस्पताल रियासी से जुनेद अली आयु करीब 57 वर्ष पुत्र हाजी डोडा निवासी प्लापड़ी चंकाह तहसील ठाकराकोट जिला रियासी को जम्मू रेफर कर दिया गया जबकि बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल रियासी में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते दोनों परिवार में आपसी विवाद हो गया था। जिसके बाद देखते ही देखते इस विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया और इस मारपीट में दोनों परिवारों के कुल 9 सदस्य घायल हो गए। घायलों में 13 व 17 साल की युवती भी शामिल है। जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान खेती में इस्तेमाल औजार, डंडे आदि का इस्तेमाल किया गया था। ? Pradeep / Naresh #ReasiUpdates #Chinkah #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *