हमें पुलिस ने मरवाया, पुलिस देखती रही तमाशा, अब पुलिस पर नहीं रहा विश्वास : हेड असिस्टेंट मदन लाल
हमें पुलिस ने मरवाया, पुलिस देखती रही तमाशा, अब पुलिस पर नहीं रहा विश्वास : हेड असिस्टेंट मदन लाल कल के घटनाक्रम के बाद एमसी रियासी के ईओ समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर, पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप। हेड असिस्टेंट मदन लाल के साथ धक्का-मुक्की करने वालों के साथ ही एमसी रियासी की टीम के साथ गए पुलिस के जवानों पर भी कार्रवाई करने की उठाई मांग। #ReasiUpdates #Reasi