सियासी समीकरण बदल साजरा कादिर बनी डीडीसी वाइस चेयरपर्सन। सराफ सिंह नाग डीडीसी चेयरपर्सन चुने गए
सियासी समीकरण बदल साजरा कादिर बनी डीडीसी रियासी की वाइस चेयरपर्सन सराफ सिंह नाग डीडीसी रियासी के चेयरपर्सन चुने गए दोनों ने अपने पद के लिए ग्रहण की शपथ रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 10 फरवरी : डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल रियासी के चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन पद के लिए रियासी के डीसी ऑफिस के हॉल में हुए चुनावों में भाजपा नेता व भमाग से डीडीसी सदस्य सराफ सिंह नाग को चेयरपर्सन पद पर जीत हासिल हुई है। उन्हें 14 में से 9 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि उनके खिलाफ खड़े हुए नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार जगजीवन लाल को 5 वोट हासिल हुए हैं। वही सियासी समीकरणों को बदलते हुए वाइस चेयरपर्सन के पद पर गुलाबगढ़ से डीडीसी सदस्य साजरा कादिर ने जीत हासिल की है। वाइस चेयरपर्सन के पद पर दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें भाजपा के जिज बगली के डीडीसी सदस्य अब्दुल राशिद व गुलाबगढ़ से अाजाद उम्मीदवार के तौर पर डीडीसी चुनाव लगी और जीती साजरा कादिर शामिल थी। दोनों को 7-7 वोट प्राप्त हुए। जिसके बाद पर्ची निकाल कर विजेता की घोषणा की गई। जिसमें साजरा कादिर का नाम सामने आया। नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन ने अपने पद के लिए शपथ भी ग्रहण की। जिला चुनाव अधिकारी रियासी इंदु कंवल चिब द्वारा दोनों को शपथ ग्रहण करवाई गई। वही जीतने के बाद रियासी के चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन ने मीडिया से बात करते हुए उन्हें वोट देने वाले डीडीसी सदस्यों व अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और रियासी जिले की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही। जीतने के बाद नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सराफ सिंह नाग अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए रियासी के कालिका मंदिर पहुंचे और माथा टेका। रैली के दौरान नवनिर्वाचित डीडीसी चेयरपर्सन सराफ सिंह नाग के समर्थक उनकी जीत की खुशी में ढोल की थाप पर नाचते हुए भी नजर आए। वाइस चेयरपर्सन का पद हाथ से निकलने पर भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा दोनों पदों पर अपनी जीत का दावा पेश कर रही थी। ? Naresh Bhagat #ReasiUpdates #Reasi