JA Production organized programme on release of Punjabi Song “Hanju”

JA Production organized programme on release of Punjabi Song “Hanju” गायक गुरजीत सिंह के पंजाबी गाने “हंजू” के रिलीज पर रियासी के सूरज पैलेस में किया गया कार्यक्रम। एसएसपी रियासी रश्मि वज़ीर मुख्य अतिथि, एएसपी सुरजीत कुमार भगत विशेष अतिथि व पूर्व शिक्षक बोध राज मीनिया मुख्य रूप से रहे मौजूद। आपको बता दें कि गायक गुरजीत सिंह का “हंजू” गाना कल जम्मू में रिलीज हुआ था। जिसके बाद अाज रियासी में कार्यक्रम किया गया। यह गाना जेए प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को जेए प्रोडक्शन की मालिक अंकुशा शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। कार्यक्रम के दौरान गायक चमन लहरी, गुरजीत सिंह, जेए प्रोडक्शन के सदस्य सुखदर्शन शर्मा (टीनू), गायक सुनील गंडोत्रा, सुनील पंडित मौजूद रहे। #ReasiUpdates #Reasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *