चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम
चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी, 25 मार्च : विजयपुर – अघार बल्लियां के मध्य इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी। कुछ जेवरात व कुछ हजार की नगदी ले उड़े चोर। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू। जिस घर में चोरी की वारदात पेश अाई उक्त घर मनमोहन पुत्र मदनलाल का है। जिस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस समय घर पर कोई नहीं था। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के मालिक मनमोहन ने बताया कि आज 11 बजे से 1 बजे तक उनके घर पर घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। चोरों ने इसी समय का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। #ReasiUpdates #Reasi