फूड सेफ्टी विभाग ने पौनी में लगाया जागरूकता कैंप। दुकानदारों को मौके पर जारी किए गए लाइसेंस
फूड सेफ्टी विभाग ने पौनी में लगाया जागरूकता कैंप लाइसेंस बनाने व अन्य जरूरी बातों के प्रति दुकानदारों को किया गया जागरूक दुकानदारों को मौके पर जारी किए गए लाइसेंस रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी/पौनी, 27 मार्च : फूड सेफ्टी विभाग ने रियासी जिले के पौनी में जागरूकता कैंप लगाया। जागरूकता कैंप में फूड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी शकील-उर-रहमान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही फूड सेफ्टी विभाग के डेप्युटी कमिश्नर सतीश गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर मदन मोहन मगोत्रा व फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी मौजूद रहें। जागरुकता कैंप के दौरान दुकानदारों को दुकानों के लाइसेंस की महत्वता के बारे में बताया गया और तमाम दुकानदारों को अपनी दुकानों के लाइसेंस जल्द से जल्द बनाने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मौके पर ही कई दुकानदारों को उनकी दुकानों के लाइसेंस जारी भी कर दिए गए। इसके अलावा कैंप के दौरान दुकानदारों को अन्य जरूरी बातों के प्रति भी जागरूक किया गया। #ReasiUpdates #Pouni