एसडीएम माहौर ने 8 सरपंचों के खिलाफ निकाला सम्मन। गुस्साए सरपंचों ने जताया विरोध
एसडीएम माहौर ने 8 सरपंचों के खिलाफ निकाला सम्मन। गुस्साए सरपंचों ने जताया विरोध कोविड वैक्सीन के संबंधित बैठक में शामिल नहीं होने पर एसडीएम माहौर ने सब डिवीजन माहौर के 8 सरपंचों के खिलाफ सम्मन निकाला। जिसके विरोध में आज सरपंचों ने माहौर में अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान सरपंचों ने माहौर दौरे पर आए डीसी रियासी के समक्ष भी अपनी बात रखी। #ReasiUpdates #Mahore