Viral Video || DDC Member Panthal vs BDC Chairman Katra || Scissor Fight Part 2
Viral Video || DDC Member Panthal vs BDC Chairman Katra || Scissor Fight Part 2 यह वीडियो देवा माई कटरा का है। यहा नोमाई से देवा माई तक तीन किलोमीटर सड़क पर ब्लैकटॉपिंग का कार्य चल रहा है। उसी के शिलान्यास के दौरान डीडीसी सदस्य पैंथल राजिंदर मैंगी व बीडीसी चेयरमैन कटरा शाम लाल के बीच रिबन काटने को लेकर बहसबाजी व विरोध देखने को मिला। यह वीडियो एक हफ्ता पहले का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इन दोनों के बीच इससे पहले भी शिलान्यास के दौरान कैंची खींचतान का वीडियो सामने आ चुका है। कुछ लोगों का कहना है कि डीडीसी और बीडीसी के बीच अधिकारों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है। जिस कारण इस तरह की घटनाएं पेश आती हैं। #ReasiUpdates #Katra