बिजली विभाग व जेई के खिलाफ पौनी में प्रदर्शन

बिजली विभाग व जेई के खिलाफ पौनी में प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने जेई अरुण गुप्ता का तत्काल तबादला करने की उठाई मांग रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी/पौनी, 18 अगस्त : पौनी में लोगों ने बिजली विभाग व जेई अरुण गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहें। इस दौरान लोग रोष रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पौनी पहुंचे। रोष रैली के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। लोगों ने तहसीलदार पौनी लेखराज को बताया कि बिजली विभाग के जेई अरुण गुप्ता किसी भी समय लोगों के घरों में आ जाते हैं और चेकिंग करने लगते है। उनका पहनावा भी सही नहीं रहता है। वह निकर डाल कर ही लोगों के घरों में पहुंच जाते हैं और लोगों से बदसलूकी भी करते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा लोगों के बिजली के बिलों को बढ़ाकर निकाला जा रहा हैं। कई लोगों के ऑनलाइन और ऑफलाइन बिलो में खासा अंतर देखा जा रहा है। जेई के ऐसे व्यवहार से पौनी के लोग हैरान और गुस्से में हैं। लोगों ने तहसीलदार के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि जेई अरुण गुप्ता का तबादला जल्द से जल्द किया जाए। अगर कल तक जेई अरुण गुप्ता का तबादला नहीं होता है तो लोग पौनी में सड़क को बंद कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान अपनी मांग वाला ज्ञापन भी तहसीलदार पौनी लेखराज को सौंपा गया। तहसीलदार पौनी ने कहा कि उनकी बात को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर पौनी पंचायत की सरपंच सुनीता देवी व नायब सरपंच बलविंदर सिंह, माड़ी नाला पंचायत के सरपंच प्रकाश सिंह, कान्हा पंचायत के सरपंच संजीव कुमार शर्मा, अजीत कुमार बड़गोत्रा, देविंद्र कुमार, दीदार सिंह, जसवीर कौर, मोहम्मद इक़बाल, रंजीत बराल, हिमांशु गंडोत्रा व अन्य मौजूद रहें। #ReasiUpdates #Pouni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *