“सद्गुरु प्यारे प्यारे” भजन रिलीज पर समाधि मंदिर ग्रां मोड़ रियासी में किया गया कार्यक्रम
“सद्गुरु प्यारे प्यारे” भजन रिलीज पर समाधि मंदिर ग्रां मोड़ रियासी में किया गया कार्यक्रम। इस भजन को रियासी के रहने वाले गायक चमन लहरी ने गाया है। कल चमन लहरी प्रोडक्शन्स यूट्यूब चैनल से इस भजन को रिलीज किया गया था और आज इस भजन के रिलीज पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में एएसपी रियासी सुरजीत भगत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उनके साथ ही सद्गुरु स्वामी रामचंद्र गिरी जी महाराज भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। #ReasiUpdates #Reasi