पानी व फर्स्ट एड की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पानी व फर्स्ट एड की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को लिया वापस रियासी अपडेट्स : अंचित शर्मा रियासी/पौनी, 11 फरवरी : डिग्री कॉलेज पौनी में पानी की सप्लाई देने व फर्स्ट एड की सुविधा की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने पौनी तहसील के दोमेल में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करीब 1 घंटे तक चला। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे शिवखोड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए पौनी के नायब तहसीलदार व एसएचओ पौनी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांगों को सुना। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन को वापस लिया। इस मौके पर एबीवीपी रियासी के नगर मंत्री आकाशदीप सिंह व अन्यों ने कहा कि डिग्री कॉलेज पौनी में स्थाई रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। टैंकरों के माध्यम से कॉलेज में पानी की आपूर्ति की जाती है और पिछले कुछ समय से कॉलेज में टैंकर भी नहीं आ रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कालेज में फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं है। एबीवीपी के अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों मांगों को लेकर पौनी के दोमेल में सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया गया है। दोनों मांगों का जल्द हल नहीं हुआ तो एबीवीपी के कार्यकर्ता एक बार फिर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। #ReasiUpdates #Domail #Pouni